ब्रेकिंग:

गुपकर से कांग्रेस का कोई संबंध नही: सुरजेवाला

अशाेक यादव, लखनऊ। कांग्रेस महासचिव एवं पार्टी के संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गृह मंत्री अमित शाह पर बयान बाजी करके भ्रम फैलाने का आरोप लगाते हुए स्पष्ट किया है कि कांग्रेस पार्टी का गुपकार से कोई संबंध नहीं है।

सुरजेवाला ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा, कांग्रेस पार्टी गुपकार अलायंस या पीपुल्स एसोसिएशन फॉर गुपकार डिक्लरेशन (पीएजीडी) का हिस्सा नहीं है।

उन्होंने कहा कि राजीव गांधी, सरदार बेअंत सिंह, नंद कुमार पटेल, विद्याचरण शुक्ल, महेंद्र कर्माव और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी समेत हजारों कांग्रेस जनों ने देश के लिए कुर्बानी दी है। कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर सहित देश के आंतरिक मामलों में विदेशी दखलंदाजी कभी न स्वीकार की और न ही करेगी।

बता दें कि इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि गुपकार गैंग वैश्विक हो रहा है। वे चाहते हैं कि विदेशी सेना जम्‍मू-कश्‍मीर में हस्‍तक्षेप करे। गुपकार गैंग, भारत के तिरंगे का भी अपमान करता है। क्‍या सोनिया और राहुल गुपकार गैंग की ऐसी चालों का समर्थन करते हैं।

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com