ब्रेकिंग:

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: राहुल गांधी ने द्वारकाधीश मंदिर में की पूजा-अर्चना

द्वारका, गुजरात। गुजरात में आगामी दिसंबर में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार करने के मकसद से कांग्रेस के चिंतन शिविर में भाग लेने आये पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने शनिवार को यहां द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना की। गांधी दोपहर के करीब एक हेलीकॉप्टर से द्वारका पहुंचने से पहले एक विशेष विमान से जामनगर हवाई अड्डे पर उतरे।

द्वारका शहर के पास स्थित हेलीपैड पर कांग्रेस की गुजरात इकाई के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा और राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुखराम राठवा सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वह भगवान कृष्ण को समर्पित प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे, जहां उनके स्वागत के लिए पारंपरिक लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया।

कांग्रेस की गुजरात इकाई के किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पाल अंबालिया ने कहा कि माथे पर तिलक लगाने के बाद गांधी ‘धाजा’, पूजा के बाद भगवान को समर्पित किया जाने वाला एक बड़ा धार्मिक ध्वज, लेकर मंदिर में गये। मंदिर में गांधी ने पूजा-अर्चना की और एक धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुए।

अंबालिया ने कहा कि गांधी द्वारा चढ़ाए गए धार्मिक ध्वज को परंपरा के अनुसार मंदिर के ऊपर फहराया जाएगा। पूजा-अर्चना के बाद गांधी ने मंदिर के पास एक भोजनालय में पार्टी के स्थानीय नेताओं के साथ नाश्ता किया। इसके बाद वह पार्टी के चिंतन शिविर स्थल के लिए रवाना हो गए। गांधी के पार्टी नेताओं को संबोधित करने की उम्मीद है। गौरतलब है कि गांधी 2017 में भी राज्य विधानसभा चुनाव से पहले द्वारकाधीश मंदिर आए थे।

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com