गुजरात। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह गुजरात दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन आज वह पंचामृत डेयरी गोधरा में पीडीसी बैंक के मुख्यालय की नई बिल्डिंग का उद्घाटन और मोबाइल ATM वैन का शुभारम्भ करेंगे। इसके बाद अमित शाह एक ऑक्सीजन प्लांट का भी शुभारम्भ करेंगे। अपने दौरे पर वह विभिन्न राज्यों में स्थित पंचमहल डेयरी के प्लांट का वर्चुअली उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
अमित शाह दोपहर 12 बजे खेडा में गुजरात पुलिस के आवासीय और गैर-आवासीय परिसरों का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद शाम 5 बजे वह नारणपुरा में गांधीनगर लोकसभा के नारणपुरा में ₹632 करोड़ की लागत से बनने वाले ओलंपिक स्तर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास करेंगे।
अमित शाह पंचामृत डेयरी की ओर से आयोजित होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेने के अलावा पंचमहल जिले के गोधरा में एक सभा को भी संबोधित करेंगे। जानकारी के अनुसार बाद में शाह खेड़ा जिले के नाडियाड कस्बे में जाएंगे और गुजरात राज्य पुलिस आवास निगम द्वारा पुलिस विभाग के लिए राज्य में बनाये गये 57 आवासीय और गैर-आवासीय भवनों को लोकार्पित करेंगे।