अशाेेेक यादव, लखनऊ। कुछ ही मिनटों के भीतर गुजरात और जम्मू-कश्मीर में भूकंप से दहशत फैल गई है। गुजरात के राजकोट में रात 8.13 मिनट पर 5.5 तीव्रता का भूंकप आया है। भूकंप का केंद्र राजकोट से 122 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पश्चिम में बताया गया है।
झटके कच्छ, सौराष्ट्र और अहमदाबाद में भी महसूस किए गए हैं। कई मकानों में दरारें पड़ गई हैं तो कुछ जगहों से मकानों के छज्जे और अन्य हिस्से गिरने की सूचना है। कुछ ही देर बाद रात 8 बजकर 35 मिनट पर जम्मू-कश्मीर के कटरा में भी 3.0 तीव्रता का भूकंप आया है।
गुजरात के राजकोट में धरती हिलते ही लोग घरों के बाहर निकले। लोगों ने बताया कि झटके काफी तेज थे और कई सेकंड तक वह इसे महसूस करते रहे। कई जगह मकानों में दरारें पड़ गई हैं।
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने भूकंप के तुरंत बाद राजकोट, कच्छ और पाटन जिले के कलेक्टरों से बात की है और स्थिति का जायजा लिया है। सीएम कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गई है।
भूकंप की वजह से दहशत में आए लोग घरों से बाहर निकले, लेकिन कुछ ही देर बाद यहां तेज बारिश होने की सूचना है। सोशल मीडिया पर अहमदाबाद के कुछ निवासियों ने कहा है कि भूकंप के बाद बादल भी गरजने लगे और तेज बारिश शुरू हो गई।
गुजरात में भूकंप से लोगों के 2001 के जख्म हरे हो जाते हैं, जब 26 जनवरी के दिन सुबह आए भूकंप ने हजारों लोगों की जान ले ली थी और बड़ी संख्या में लोग बेघर हो गए थे। कई शहर, कस्बे और गांव मलबे के ढेर में बदल गए थे। उस दिन भूकंप का केंद्र कच्छ में था और तीव्रता 6.9 थी।