ब्रेकिंग:

गांव में आने वाले सभी रास्तों पर लिखें अम्बानी और अडानी के एजेंटों का प्रवेश वर्जित – राम गोविन्द चौधरी

राहुल यादव, लखनऊ/बलिया। नेता प्रतिपक्ष, उत्तर प्रदेश रामगोविंद चौधरी ने अन्न जल ग्रहण करने वाले सभी नागरिकों से अपील की है कि वे खेती बारी और किसानी को निगलने वाले कानूनों के समर्थन में खड़े नेताओं से राम राम, प्रणाम, आदाब सलाम तथा हुक्का पानी बन्द करें और गांव में आने वाले सभी रास्तों पर यह नोटिस चिपका दें कि अम्बानी अडानी के एजेंटों का हमारे गांव में प्रवेश वर्जित है।रविवार को बाँसडीह विधानसभा क्षेत्र बलिया के रेवती ब्लाक के विसौली ग्राम में आयोजित किसान घेरा चौपाल को सम्बोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष, उत्तर प्रदेश रामगोविंद चौधरी ने कहा कि अडानी अम्बानी के एजेंट और उनके पेरोल पर जी रहे नेता हम किसानों में फूट डालने के लिए शासन प्रशासन की मदद से जगह जगह सम्मेलन कर रहे हैं और लोगों को समझा रहे हैं कि खेती बारी और किसानी को अम्बानी अडानी को देना लाभ का सौदा है। इन एजेंटों से सावधान रहने की जरूरत है। इस सावधानी का सबसे आसान रास्ता है कि इनसे दूरी बनाकर रहें और इनका बहिष्कार करें। रामगोविंद चौधरी ने कहा है कि यह सरकार सभी सार्वजनिक उपक्रमों, दूर संचार, हवाई जहाज और रेल की तरह खेती बारी और किसानी को भी अम्बानी अडानी समूहों को सौंप देने पर आमादा है। इसके लिए ये लोग रोज नया नया झूठ बोल रहे हैं। इसके मुकाबले के लिए जरूरी है कि हम खेती बारी किसानी करने वाले सभी लोग समाजवादी पार्टी के साथ लामबन्द रहें औऱ इसे लेकर उसी एलान को सच माने जो समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव घोषित करें।

Loading...

Check Also

भाकियू { टिकैत } के कार्यकर्ताओं ने तहसील अकबरपुर में तीन कृषि नीति विरोधी कानून की प्रतियां जलाई

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, कानपुर देहात : भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने जिले …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com