ब्रेकिंग:

खेल को युद्ध कहना गम्भीर अपराध, इसके लिए दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो – रामगोविंद चौधरी

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और उत्तर प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा है कि खेल को युद्ध कहना या युद्ध की तरह प्रस्तुत करना गंभीर सामाजिक अपराध है। इसके लिए दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।सोमवार को अपने एक प्रेस विज्ञप्ति में सपा के राष्ट्रीय सचिव और उत्तर प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा है कि खेल केवल खेल है। इसमें एक टीम जीतती है और एक हारती है। विश्व कप में हुई इस हार जीत को भी इसी खेल भावना से देखा जाना चाहिए। इसे युद्ध की तरह देखना, कहना या प्रस्तुत करना न तो खेल के हित में है और न देश के हित में। उन्होंने कहा है कि इस खेल के फाइनल में टीम इंडिया को पराजय का सामना करना पड़ा। यह परिणाम दुखद है। इसे सफलता में बदलने के लिए आत्ममंथन की जरूरत है लेकिन इसे लेकर हिटमैन रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम का विश्वकप के फाइनल तक का लाजवाब सफर नकारा नहीं जा सकता है। इसके लिए टीम इंडिया को जितनी भी बधाई दी जाए, वह कम है। सपा के राष्ट्रीय सचिव और उत्तर प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा है कि क्रिकेट की इस टीम में यूपी के तीन खिलाड़ी ( मोहम्मद शमी, सूर्य कुमार यादव और कुलदीप यादव ) शामिल हैं। यह हम सभी यूपी वालों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि यूपी के और कई खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा बनने के करीब हैं। हम सभी लोगों को इन दावेदारों को भी प्रोतसाहित करना चाहिए।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com