आईपीएल के फाइनल में पहली बार पहुंचे दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने कहा है कि उनकी टीम आईपीएल के खिताबी मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी।
दिल्ली कैपिटल्स का मंगलवार को फाइनल में मुंबई इंडियंस से मुकाबला होगा। दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सभी तीन मैच हार चुकी है लेकिन फिर भी पोंटिंग का मानना है कि उनकी टीम चार बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमा चुकीं इस टीम को फाइनल में हराने में सक्षम है।