लखनऊ। क्रिकेट का बहुत कम देशों में खेला जाना इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के लिये वरदान साबित हो सकता है क्योंकि लगता है कि घातक कोरोना वायरस के खतरे के बावजूद यह टी20 लीग सही समय पर शुरू होगी।
दुनिया भर में कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण अब तक लगभग 3500 लोगों की मौत हो चुकी है और कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट स्थगित कर दिये गये हैं तब लगता है कि आईपीएल 2020 पर इसका असर नहीं पड़ेगा और उसके लिये सब कुछ सही है।
इसके कई कारण है जिनमें प्रमुख वजह इस खेल का बहुत कम देशों में खेला जाना है और इसमें काफी कम विदेशी खिलाड़ी भाग लेते हैं। आईपीएल 29 मार्च से मुंबई में शुरू होगा। गुरुवार तक भारत में कोरोना वायरस के मरीजों के संख्या 29 थी जिसमें 16 इतालवी पर्यटक हैं।
आईपीएल की आठ फ्रेंचाइजी टीमों में शामिल कोई भी विदेशी खिलाड़ी हालांकि अब तक भारत की यात्रा करने के प्रति आशंकित नहीं है।क्रिकेट खेलने वाले देशों आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और कैरेबियाई देशों के लगभग 60 खिलाड़ी आईपीएल में भाग लेंगे और इन देशों में से कोई भी कोरोना वायरस से प्रभावित नहीं है।