लखनऊ, 22 मार्च। पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कोरोना वायरस संकट के बीच लोगों से अपील की थी कि घर-घर दूध, अखबार, राशन पहुंचाने वालों, पुलिसकर्मी, स्वास्थ्य कर्मी और पत्रकारों का आभार जताने के लिए 22 मार्च की शाम 5 बजे शंख, ताली, घंटा-थाली बजाएं। इसके बाद से यह अफवाह उड़ाई जा रही है कि एक साथ ताली बजाने से उत्पन्न होने कंपन से कोरोनावायरस का संक्रमण नष्ट हो जाएगा।
जब पीआईबी फैक्ट चेक ने इस तरह की अफवाह की जांच की तो पाया कि एक साथ ताली बजाने से उत्पन्न कंपन से कोरोनावायरस संक्रमण नष्ट नहीं होता है।
उन्होंने बताया कि जनता कर्फ्यू के दौरान शाम पांच बजे ताली बजाने की पहन उन लोगों के प्रति आभार व्यक्त करना है जो निस्वार्थ भाव से कोविड-19 से मुकाबला कर रहे हैं।