
टीवी की दुनिया का सबसे लोकप्रिय शो कौन बनेगा करोड़ पती 18 सितम्बर से प्रसारित किया जायेगा। आपको बता दें इस शो को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन होस्ट करेंगे। यह शो एक बार फिर आप सब के बीच लाये जाने के लिए तैयार हो चुका है।
इस शो के प्रसारण का दिन और समय भी निर्धारित किया जा चुका है। जिसकी जानकारी सोनी टीवी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दी है। इसके अलावा चैनल ने कौन बनेगा करोड़पति का एक और प्रोमो रिलीज किया है।
आपको बता दें इस शो की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें बताया गया कि शो 28 सितंबर से सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा। प्रोमो शेयर करते हुए लिखा- आदर, आदाब, अभिनंदन, आभार, केबीसी 12 शुरू हो रहा 28 सितंबर से सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे।
जानकारी के मुताबिक शो के आए नये प्रोमो में बिग बी काफी जोश में दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा शो की शूटिंग के कई वीडियो और फोटो भी शेयर किए जा चुके हैं। जानकारी के मुताबिक इस बार बिग बॉस के सेट पर ऑडियंस नहीं दिखायी देखी। साथ ही कुछ चुनिंदा लोगों को ही सेट पर बुलाया जाएगा।