इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है। इसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली को अपनी खराब फॉर्म का खामियाजा भुगतना पड़ा और उनसे नंबर-1 का पायदान छिन गया। पिछले टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने दोनों पारी में 21 रन बनाए थे। उनके अलावा अजिंक्य रहाणे 8वें, चेतेश्वर पुजारा 9वें और मयंक अग्रवाल 10वें नंबर पर काबिज हैं। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ 911 पॉइंट के साथ 8वीं बार शीर्ष पर काबिज हो गए, जबकि कोहली के 906 अंक हैं।
मयंक 727 पॉइंट के साथ करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। उन्होंने वेलिंगटन टेस्ट में 92 रन बनाए थे। पिछले मैच में 75 रन बनाने वाले रहाणे को 1 स्थान का फायदा हुआ। वहीं, पुजारा को पिछली दो पारियों में 11 रन बनाने के कारण 2 स्थान का नुकसान हुआ।
After scores of 2 and 19 in the first #NZvIND Test, Virat Kohli has suffered a slip, allowing Steve Smith to move back to the No.1 spot on the @MRFWorldwide ICC Test Rankings for batsmen! pic.twitter.com/JtakdSdp6C
— ICC (@ICC) February 26, 2020
गेंदबाजी रैंकिंग के टॉप-10 में सिर्फ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन शामिल हैं। वे 765 पॉइंट के साथ 9वें नंबर पर काबिज हैं। अश्विन ने पिछले टेस्ट में 99 रन देकर 3 विकेट लिए थे। इसके बावजूद वे 1 पायदान फिसल गए। वहीं, चोट के बाद वापसी करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में 5 विकेट लेने वाले ईशांत शर्मा को 1 स्थान का फायदा हुआ। वे 736 अंक के साथ 17वें नंबर पर पहुंच गए। इनके अलावा जसप्रीत बुमराह 11वें, मोहम्मद शमी 15वें, रविंद्र जडेजा 18वें और उमेश यादव 20वें नंबर पर काबिज हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पेट कमिंस 904 पॉइंट के साथ शीर्ष पर हैं।
Match-winning returns of 9/110 in the first #NZvIND Test have propelled Tim Southee eight spots in the @MRFWorldwide ICC Test Rankings for bowlers 🔥 pic.twitter.com/62sP7blXBf
— ICC (@ICC) February 26, 2020