टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और कोच अंशुमन गायकवाड़ का मानना है कि विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया भारतीय क्रिकेट इतिहास की बेस्ट टीम है। उन्होंने कहा कि मौजूदा टीम पहली सब टीमों से बेहतर है, क्योंकि यह संतुलित है और इसमें विश्व स्तरीय खिलाड़ी शामिल हैं।
अंशुमन गायकवाड़ दो बार भारतीय टीम के कोच रहे। पहले 1997-1999 तक और दूसरी बार अगस्त 2000 से अक्तूबर 2000 तक। मौजूदा टीम के बारे में उन्होंने कहा कि विराट के नेतृत्व में टीम सभी पक्षों को कवर करती है।
अंशुमन गायकवाड़ ने उस दौर को याद किया जब टीम के पास अच्छे पेसर नहीं थे। स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ फेसबुक लाइव में उन्होंने कहा, ”यदि आप मुझसे पूछोगे तो मेरा विश्वास है कि भारतीय क्रिकेट इतिहास की बेस्ट टीम है- कोहली के पास।
उनके पास बॉलिंग और बैटिंग दोनों संतुलित हैं। अब तक हमारे पास तेज गेंदबाज नहीं हुआ करते थे। हमारे पास कृष्ण घावरी, रोजर बिन्नी और कपिल देव थे, लेकिन वे हमेशा आपके लिए मैच नहीं जीत सकते थे।”
उन्होंने आगे कहा, ”आज हमारे पास पेस बेटरी है, जिसमें कई विकल्प मौजूद हैं। ये भारत के लिए मैच जीत रहे हैं।” उन्होंने कहा कि यह सिर्फ वक्त की बात है। जब सचिन तेंदुलकर ने कप्तानी छोड़ी थी तो मेरी उनसे बात हुई थी। मैंने उन्हें समझाने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें लग रहा थी कि वह 110 फीसदी दे रहे हैं और बाकी सब वह क्यों नहीं कर रहे हैं।
गायकवाड़ ने कहा, ”एक कप्तान के रूप में आपको यह समझना चाहिए कि हर व्यक्ति अलग है। आप 110 फीसदी दे रहे हैं, लेकिन दूसरे 90-95 प्रतिशत दे रहे हैं। इसको कैसे 100 प्रतिशत में बदला जा सकता है। यही है जिस पर आपको काम करना है।”
विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्ट टीम की कप्तानी 2014 में और लिमिटेड ओवर की कप्तानी 2017 में हासिल की। तब से कोहली ने तीनों फॉर्मैट में शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि, अभी तक वह टीम को कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जितवा पाए हैं।
विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तीन साल टॉप पर रही। टीम ने वनडे और टी-20 में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। 2018-19 में टीम ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट और वनडे सीरीज जीती। भारत ने दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड में भी वनडे सीरीज जीती।
जहां तक आईसीसी टूर्नामेंट का सवाल है तो विराट कोहली की कप्तानी में 2017 में भारत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा, लेकिन फाइनल में उसे पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद 2019 के वर्ल्ड कप में भारत और सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने हराकर फाइनल में पहुंचने से रोक दिया था।