अशोक यादव, लखनऊ। यूपी में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ी तेजी से फैल रहा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या 727 तक पहुंच गई जिसमें से 428 लोग तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं। वहीं, प्रदेश में अब तक कुल 11 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक प्रदेश के 44 जिलों में संक्रमण फैल चुका है और 11 लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हुई है।
प्रमुख सचिव ने बताया कि अब तक जो केस सामने आए हैं, उनमें से सबसे ज्यादा युवा वर्ग के लोग हैं। प्रदेश में 0 से 20 वर्ष के 17% केस हैं। सबसे ज्यादा 20 से 40 वर्ष के लोगों में 46.5% केस पाए गए हैं। इसी तरह 41 से 60 वर्ष के लोगों में 26% मामले सामने आए हैं।
उन्होंने आगे बताया कि 10661 लोगों को फैसिलिटी क्वारंटीन में रखा गया है। हर दिन 2000 सैंपल टेस्ट किए जा रहे हैं।
गुरुवार से उन जिलों में भी 20 सैंपल रोज लिए जाएंगे जहां कोई भी केस नहीं है। जहां संक्रमण मिल रहा है वहां रोज 200 केस यानी दस गुना जांचें की जाएंगी।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि जो मृत्यु हो रही हैं, उनका ऑडिट हो रहा है हमने ऑडिट सेल बना दिया है। केजीएमयू में पूल टेस्टिंग की व्यवस्था शुरू हो रही है।
15 जनपदों में 105 हॉटस्पॉट हैं। उनमें 10 लाख लोगों को चिह्नित किया जा चुका है। इनमें 500 करोना कैस सामने आए हैं। दूसरे चरण में 29 जिलों में 119 कोरोना के मामले सामने आए हैं।