अशोक यादव, लखनऊ।
सम्पूर्ण भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1334 नए मामले सामने आए हैं और 27 लोगों की मौत हुई है।
इसके बाद देश भर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 15,712 हो गई है।
जिसमें 12,974 सक्रिय हैं, 2231 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
इस संक्रमण से अब तक 507 लोगों की मौत हो गई है।
इस महामारी ने पूरे दुनिया में आतंक मचा रखा है। इस आतंक से बचने के लिए पूरी दुनिया जद्दोजहद कर रही है।
वहीं देश के प्रधानमंत्री ने देश में 14 अप्रैल तक लाकडाउन की घोषणा की थी।
लेकिन इसके बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन -2 की घोषणा 3 मई तक कर दी गई।
इन सबके बीच बताया जा रहा था कि 20 अप्रैल से सरकारी संस्थाओं में कामकाज शुरू कर दिए जाएंगे।
लेकिन इस महामारी को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के निर्देश पर कोर्ट को 27 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है।
दरअसल कल से उत्तर प्रदेश में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट का कामकाज शुरू होना था।
हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने 27 अप्रैल तक कोर्ट बंद करने का आदेश जारी किया है।