अशाेेेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर तीन हजार के करीब पहुंच गए हैं। प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य के 67 जिलों में कोविड-19 पॉजिटिव की संख्या 2969 हो गई है।
इसमें से 1080 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। वहीं अबतक 58 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हुई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सूबे में कोरोना के 1831 एक्टिव पेशेंट हैं, जिनका अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है।
अमित मोहन प्रसाद के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि अब राज्य के ग्रीन और ऑरेंज जोन में स्टेशनरी की दुकानें खुल सकती हैं। हालांकि यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
अवस्थी ने बताया कि आठ मई से न्यायालय खुल रहे हैं। ऐसे में प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य में विशेष स्वच्छता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है।