ब्रेकिंग:

कोविड-19 महामारी: जनता को जागरुक करने के लिए एनसीसी कैडेट्स को ट्रेंड करेगा केजीएमयू

अशोक यादव, लखनऊ। प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के संकट से निपटने के लिए किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी अब राष्ट्रीय कैडेट कोर से जुड़े युवाओं को भी अपना सहभागी बनायेंगी। ये कैडेट कोरोना वायरस के प्रति जनता को जागरुक करेंगे।

केजीएमयू के मीडिया प्रभारी डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि इस सिलसिले में बहुत जल्द ही एनसीसी के निदेशक से करार किया जाएगा और उम्मीद है कि अगले सप्ताह से इन कैडेट को ऑनलाइन माध्यम से, जूम और यूट्यूब से प्रशिक्षण देना आरंभ कर दिया जाएगा।

डॉ. सुधीर ने बताया कि एनसीसी के प्रशिक्षित युवा कोरोना वायरस जैसी महामारी से निपटने के लिए वर्तमान परिदृश्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं और एक अतिरिक्त कार्यबल के रूप में सेवायें दे सकते हैं।

उन्होंने बताया कि केजीएमयू के कुलपति प्रो. एमएलबी भट‌्ट ने इसके लिए एक विशेषज्ञ टीम का गठन किया गया है। यह टीम एनसीसी कैडेट्स और अधिकारियों को प्रशिक्षित करेगी।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com