ब्रेकिंग:

कोविड-19 महामारी: कन्नौज में एक ही परिवार के 3 लोग कोरोना संक्रमित, गांव किया गया सील

अशोक यादव, लखनऊ। यूपी के जनपद कन्नौज में बुधवार को एक ही परिवार के तीन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के हाथ पांव फूल गए हैं। 

कन्नौज विशुनगढ़ क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में रहने वाले रिटायर्ड प्रधानाध्यापक और उनके दो बेटे कोरोना संक्रमित मिले हैं। तीनों की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या चार हो गई है। जिला प्रशासन ने बहादुरपुर गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया है।

गुरुवार को गांव को सैनिटाइज कराया जाएगा। संक्रमित तीनों लोग आगरा से लौटने के बाद किन-किन लोगों से मिले, और कहां-कहां गए, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है।

बहादुरपुर गांव निवासी सौदान सिंह, उम्र 70 वर्ष विशुनगढ़ के एक प्राथमिक विद्यालय से प्रधानाध्यापक के पद से रिटायर्ड हैं। दो अप्रैल को इनके सीने में दर्द हुआ।

परिजनों ने आगरा के प्राइवेट हास्पिटल में भर्ती कराया था। यहां से छह अप्रैल को सौदान सिंह को डिस्चार्ज कर दिया गया। बाद में इसी हाॅस्पिटल का एक डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाया गया।

डॉक्टर के संपर्क में आए लोगों की तलाश की गई तो सौदान सिंह का नाम सामने आया। आगरा जिलाधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर 13 अप्रैल को एसडीएम छिबरामऊ गौरव शुक्ला ने सौदान सिंह की जांच के निर्देश दिए।

इसके बाद जिला अस्पताल में सौदान सिंह, इनकी पत्नी, दो पुत्रों और एक भतीजे के सैंपल लेकर जांच के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।

यहां से बुधवार शाम को आई जांच रिपोर्ट में सौदान सिंह और उनके दोनों पुत्र कोरोना पॉजिटिव निकले। जानकारी के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।

एक टीम को बहादुरपुर के लिए रवाना कर दिया गया। संक्रमित मिले तीनों लोगों को सीएचसी तिर्वा में बनाए गए कोविड-19 हॉस्पिटल में क्वारंटीन कराया जाएगा।

सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरूप ने बताया कि सौदान सिंह और इनके दो बेटों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

गुरुवार को पूरे गांव को सैनिटाइज कराया जाएगा। पूरे गांव की जांच कराई जाएगी। पहले चरण में वह लोग होंगे जो इनके संपर्क में आए। बाद में अन्य की जांच होगी।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com