ब्रेकिंग:

कोविड-19: नए आईसीयू बेड्स बढ़ाने के लिए केजरीवाल ने तत्काल 1,200 बाईपैप मशीनें खरीदने का दिया निर्देश

अशाेक यादव, लखनऊ। राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नए आईसीयू बेड्स के लिए तत्काल 1,200 बाईपैप मशीनें खरीदने का निर्देश दिया है। 

अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि इन मशीनों के आने से नए आईसीयू बेड्स तुरंत उपयोग के लायक हो जाएंगे। अधिकारी ने बताया कि वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद से 1,200 बाईपैप मशीनें तुरंत खरीदी जाएंगी।

सोमवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोविड-19 के कारण मृत्यु दर बढ़ने का जिम्मेदार पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण को ठहराया था और उम्मीद जताई थी कि आगामी दो से तीन हफ्ते में हालात सुधरेंगे।

गौरतलब है कि दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,454 नए मामले सामने आए और लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर 11.94 प्रतिशत रही तथा 121 और मरीजों की मौत के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 8,512 हो गई।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, रविवार को कुल 37,307 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 18,046 नमूनों की आरटी-पीसीआर जांच की गई। दिल्ली में अब तक एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक मामले 11 नवंबर को सामने आए थे, जब 8,593 संक्रमितों का पता चला था। उस दिन 85 लोगों की संक्रमण से मृत्यु हो गई थी।

सोमवार को संक्रमण से 121 लोगों की मौत हुई। रविवार को भी संक्रमण के कारण इतने ही लोग मारे गए थे। पिछले 12 दिन में छठी बार एक दिन में मौत के मामलों की संख्या 100 से अधिक है। सोमवार को इलाज करा रहे संक्रमितों की संख्या 37,329 रही, जबकि रविवार को यह संख्या 40,212 थी।

हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 5,34,317 पहुंच गई है, जिनमें से 4,88,476 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या में मामूली गिरावट आई है। यह सोमवार को 4,692 हो गई, जबकि रविवार को यह संख्या 4,697 थी।

आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 अस्पतालों में कुल बेड्स की संख्या 17,553 है जिनमें से 8,089 खाली हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शहर में कोविड-19 से मृत्यु दर में बढ़ोतरी के लिए पराली जलाने से हुए प्रदूषण को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि अगले दो-तीन सप्ताह में मृतकों की संख्या घटेगी। 

Loading...

Check Also

दिल्ली में बीजेपी और आप के खिलाफ लहर, कांग्रेस की बनेगी सरकार : अलका लांबा 

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी से अपनी उम्मीदवारी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com