अशोक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
गोंडा जिले में कोरोना का पहला मामला सामने आया है। एक युवक कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है।
यह युवक थाना कौड़िया क्षेत्र के बिछुड़ी गांव निवासी है।
जिला प्रशासन के मुताबिक 25 साल का युवक 15 मार्च को दिल्ली से आकर जिला अस्पताल में चेक कराया था।
जिसे घर क्वारंटीन के लिये भेज कर सैम्पल जांच के लिये भेजा गया था।
शुक्रवार को जांच में पॉजिटिव आने पर युवक गांव से लाकर सीएचसी पंडरी कृपाल में क्वारंटीन के लिये भेजा गया है।
सीएमओ डा. मधु गैरोला ने इसकी पुष्टि की है। गांव को पुलिस ने अपने घेरे में ले लिया है।
वहां सभी का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई है।
प्रशासन उसके सम्पर्क में आने वालों को ट्रेस करने में जुट गया है।