ब्रेकिंग:

कोविड-19: आगरा में सैंपल लेने वाला लैब टेक्निशियन भी कोरोना वायरस से संक्रमित

अशोक यादव, लखनऊ। आगरा में गुरुवार को 13 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।

संक्रमित मरीजों में एसएन मेडिकल कॉलेज का एक लैब टेक्निशियन भी शामिल है, जो कोरोना संदिग्धों के सैंपल कलेक्ट करने में लगा था।

अब आगरा में संक्रमित मरीजों की संख्या 335 हो गई है।

अभी तक 6 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 30 पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

गुरुवार को केजीएमयू लैब द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ में 2 कोरोना पॉजिटिव के नए केस मिले हैं.

एक मरीज़ पुराने लखनऊ से है तो दूसरा महानगर से हैं लखनऊ में कोरोना मरीजों की संख्या 172 पहुंच गई है।

कानपुर में भी 8 नए कोरोना के मरीज़ मिले हैं इसी के साथ उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1473 पहुंच गई है।

यूपी के सबसे बड़े कोरोना हॉटस्पॉट आगरा में अस्पताल भी अब संक्रमण के दायरे में हैं।

एसएन मेडिकल कॉलेज का एक लैब टेक्निशियन में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।

संक्रमित टेक्निशियन की ड्यूटी कोरोना सदिग्धों के सैंपल लेने में लगी हुई थी।

अब तक मेडिकल कॉलेज के चार डॉक्टर समेत 6 स्टाफ संक्रमित  चुके हैं।

इससे पहले एक एम्बुलेंस ड्राइवर में भी कोरोना की पुष्टि हो चुकी है।

उधर आगरा में कोरोना के सबसे बड़े हॉटस्पॉट पारस हॉस्पिटल को जिला प्रशासन ने दुबारा सील कर दिया है।

जिलाधिकारी प्रभु एनसिंह ने इस बात की पुष्टि की।

यहां एडमिट 62 संक्रमित मरीजों को बेहतर इलाज के लिए सैफई पीजीआई शिफ्ट किया गया है।

संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद पिछले तीन चार दिनों से जिला प्रशासन ने लॉकडाउन में सख्ती बढ़ा दी है।

अब तक सब्जी व दूध वालों को मिली छूट भी बंद है.

अब जिला प्रशासन सब्जी व दूध की सप्लाई भी घर-घर करवा रहा है।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com