ब्रेकिंग:

कोरोना से राहत, 24 घंटे में 36 हजार नए केस और 488 मौतें

अशाेक यादव, लखनऊ। कोरोना कहर के बीच करीब तीन महीने बाद बहुत अच्छी खबर आई है। देश में कोविड-19 के नए मामलों में तीन महीने में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है। देश में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के करीब 36 हजार नए मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 36649 नए केस सामने आए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या 79,46,429 हो गई है। वहीं, इस दौरान 488 मौतें भी हुई हैं। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में एक्टिव केसों की संख्या में करीब 27860 मामलों की गिरावट देखने को मिली है, जिससे फिलहाल देश में 6,25,857 एक्टिव केस बचे हैं। वहीं, इस महामारी को मात देने वालों की संख्या में बड़ा इजाफा देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटे में 63842 लोग ठीक हुए हैं, जिससे डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 7201070 पहुंच गई है। 

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को भारत में करीब 36 हजार नए कोविड-19 केस दर्ज किए गए, जो 101 दिनों बाद सबसे कम है। इससे पहले यानी अब से तीन महीने पहले जुलाई 17 जुलाई को करीब 35 हजार नए मामले सामने आए थे। इस तरह से देखा जाए तो अब ऐसा लग रहा है कि भारत कोरोना वायरस से जंग जीतने के काफी करीब पहुंच चुका है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, कई राज्यों ने कोरोना वायरस के कहर पर एक तरह से नियंत्रण पा लिया है। कई ऐसे राज्य हैं जहां रिकवरी रेट काफी बेहतर है और नए मामलों के मिलने की संख्या में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। यही वजह है कि देश के कोरोना आंकड़ों में भी गिरावट आई है।

बता दें कि सितंबर के शुरुआती दो सप्ताह में कोरोना का तांडव देखने को मिला था। हर दिन औसतन 90 हजार नए केस सामने आ रहे थे, मगर उसी महीने के अंतिम सप्ताह से नए मामलों में गिरावट देखने को मिली और वह अब भी जारी है। इस तरह से देखा जाए तो सितंबर के मध्य में ही देश में कोरोना का पीक खत्म हो चुका है। 

भारत में इस महीने में तीसरी बार 24 घंटे के अंदर 50 हजार से कम नए मामले सामने आए। वहीं इस दौरान मरने वालों की संख्या भी 500 से कम रही। भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख के पार चली गई थी, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को संक्रमितों की संख्या 40 लाख के पार चली गई थी।

कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख के पार, 28 सितम्बर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख के पार चले गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 25 अक्टूबर तक कुल 10,34,62,778 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 9,39,309 नमूनों का परीक्षण रविवार को ही किया गया।

Loading...

Check Also

दिल्ली में बीजेपी और आप के खिलाफ लहर, कांग्रेस की बनेगी सरकार : अलका लांबा 

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी से अपनी उम्मीदवारी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com