लखनऊ। कोरोना वायरस को लेकर भारत ही नहीं पूरी दुनिया परेशान है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे तो महामारी घोषित कर दिया है। वहीं केंद्र सरकार ने इसे राष्ट्रीय आपदा करार दिया है।
जिसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को ऐलान किया है कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी।
विधानसभा में नीतीश कुमार ने कहा कि इलाज पर होने वाले खर्च का भुगतान मुख्यमंत्री राहत कोष से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से मौत होने की स्थिति पर मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि अब तक राज्य में किसी भी व्यक्ति के इस वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है। संक्रमण को रोकने के उपायों के तहत शिक्षण संस्थाओं, सिनेमा हॉल और सार्वजनिक पार्को को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है।
वहीं राज्य के सभी सरकारी विभागों के ग और घ समूह से कर्मचारियों को एक दिन छोड़कर कार्यालय आने को कहा गया है।