अशाेेेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। इसकी चपेट में अधिकारियों के लेकर मंत्री और विधायक भी आने लगे है। जिससे हड़कंप मच गया है। यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4336 नए मामले सामने आए है। इस दौरान 77 लोगों की जान चली गई है। राजधानी लखनऊ में मंगलवार को 514 नए पाॅजिटिव मरीज मिले है और 12 लोगों की मौत हो गई है।
लखनऊ में 514 नए मामलों के साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 18 हजार को पार कर गई है। पिछले 24 घंटे में 505 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। वहीं अबतक 10,806 कोरोना मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। राजधानी में अभी भी 7170 मामले सक्रिय है। जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इनमें से कुछ होम आइसोलेशन में है। अबतक 228 लोगों की मौत हो चुकी है।
चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद और अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश अवस्थी ने मंगलवार को एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि प्रदेश में मंगलवार को 4,336 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान 4,799 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए। कानपुर में 261, गोरखपुर में 267, गाजियाबाद में 156, प्रयागराज में 175 नए केस आए हैं। वहीं कानपुर में सबसे अधिक 14 लोगों की मृत्यु हो गई।