अशाेेेक यादव, लखनऊ। सरकार देश में कोरोना संकट को देखते हुए स्कूलों में पाठ्यक्रम को कम करने और पढ़ाई लिखाई के घंटे घटाने के बारे में विचार कर रही है ।
मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को कहा कि छात्रों तथा अभिभावकों की ओर से उन्हें इस बारे में काफी सुझाव मिले हैं।
ये लोग कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन को देखते हुए स्कूली कक्षाओं के पाठ्यक्रम को कम करने और ‘इंस्ट्रक्शनल आवर’ को घटाने की मांग कर रहे हैं।
डॉ निशंक ने ट्वीट कर कहा, “सभी शिक्षक और शिक्षाविद् अपनी राय से अवगत कराएं और मेरे फेसबुक पेज या ट्वीटर पर या मंत्रालय के हैश टैग सिलेबस फ़ॉर स्टूडेंट्स 2020 पर अपने सुझाव पेश करें ताकि इस बारे में कोई अंतिम निर्णय लिया जा सके।
गौरतलब है कि कल राज्यों के शिक्षा सचिवों की स्कूल खोलने और परीक्षा आयोजित करने के बारे में बैठक हुई। डॉ निशंक ने कहा कि सारे सुझाव को गृह मंत्रालय भेजा गया ताकि वह स्कूल खोलने तथा परीक्षा के बारे में निर्देश और नियमावली बनाये।