ब्रेकिंग:

कोरोना वायरस से बरतें सावधानी, डरे नहीं: योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इन दिनों दुनिया में कोरोना वायरस को लेकर हलचल है। इससे डरे नहीं, बल्कि सावधानी बरतें।

बीमारी में उपचार से महत्वपूर्ण बचाव होता है। हमारी सरकार ने संदिग्ध मरीजों के लिए हर जिले में एक आइसोलेशन वार्ड बनाया है। जहां उनके इलाज की पूरी व्यवस्था है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कुशीनगर के अहिरौली बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ‘मुख्यमंत्री आरोग्य मेला’ का शुभारंभ किया।

वहीं पर जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि जिस समाज में जाति, मत, मजहब, लिंग अथवा किसी भी आधार पर भेदभाव होता है, वह समाज आगे नहीं बढ़ सकता है।

भारतीय परंपरा में मातृशक्ति का बहुत बड़ा महत्त्व है। यही कारण रहा है कि सबसे भारतीय समाज तमाम विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए भी निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता गया।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 2 फरवरी से प्रदेश के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला आयोजित हो रहा है। जिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के बारे में कहा जाता था कि यहां डॉक्टर नहीं आते, अब वहां हर रविवार को 3-4 डॉक्टरों की टीम मरीजों को निःशुल्क परामर्श दे रही है।

इसके साथ ही इस मेले में लोगों को दवा और जांच की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगने वाले इस मेले में टीबी, कुष्ठ या किसी अन्य बीमारी से ग्रसित रोगियों को आवश्यक दवा दी जा रही है।

इसके साथ ही आयुष्मान भारत और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराने के साथ ही पोषण मिशन का प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com