अशाेेेक यादव, लखनऊ। भारत में विदेशी नागरिकों सहित कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या 25 अप्रैल दिन शनिवार को बढ़कर 24,942 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को जारी आंकड़ों में कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के चलते 779 मौतें हुई हैं और वर्तमान में कुल 18,953 व्यक्ति महामारी से संक्रमित हैं।
वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1490 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 56 लोगों को इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है।
पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 249 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 5210 (1 माइग्रेटेड) पर पहुंच गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 25 अप्रैल दिन शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है।
कोविड-19 से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक 301 मौतें हुई हैं, जबकि मध्यप्रदेश में 92 लोगों को इस वायरस ने लील लिया है। वहीं, गुजरात में संक्रमण के चलते 127 और उत्तर प्रदेश व दिल्ली में क्रमशः 25 और 53 लोगों की जान गई है।”
कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले 6817 महाराष्ट्र से ही आए हैं। इसके बाद 2815 मामलों के साथ गुजरात दूसरे, जबकि 2514 मामलों के साथ दिल्ली तीसरे स्थान पर है।