ब्रेकिंग:

कोरोना वायरस महामारी के लगातार बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उत्तर प्रदेश के सारे बॉर्डर पूरी तरह सील करें : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

अशाेेेक यादव, लखनऊ।

महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुख्यमंत्री ने सारे बॉर्डर पूरी तरह सील करने  का आदेश दिया है।

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के बार्डर को पूरी तरह सील करें, सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता बरती जाए।

नेपाल राष्ट्र सहित अन्य राज्यों से बगैर अनुमति कोई प्रदेश में आने न पाए।

10 लाख लोगों के लिए तत्काल क्वारंटीन सेन्टर व शेल्टर होम और कम्युनिटी किचन तैयार करें ।

जहां आने वाले प्रवासी मजदूरों को तात्कालिक रूप से रखा जा सके।

क्वारंटीन सेन्टर व शेल्टर होम स्थापना के लिए बड़े कालेजों का उपयोग किया जाए। 

नोएडा के साथ दिल्ली से भी उत्तर प्रदेश के छात्र-छात्राओं को वापस लाने के लिए वहां की सरकार से सम्पर्क किया जाए।

नोएडा, गाजियाबाद तथा अलीगढ़ से प्रदेश के विभिन्न जनपदों में वापस जाने वाले छात्रों की सूची तैयार करायी जाए। 

केंद्र की सहमति मिलने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अन्य राज्यों में फंसे लोगों को सुरक्षित वापस लाने के लिए अभियान तेज कर दिया है।

अब इसके लिए प्रभावी कार्य योजना बनाई जाए।

पहले चरण जल्द गुजरात, उत्तराखंड व राजस्थान से श्रमिकों को लाया जाएगा।

प्रदेश सरकार ने संबंधित राज्य सरकारों से प्रवासी श्रमिकों के नाम, पते, टेलीफोन नम्बर तथा स्वास्थ्य परीक्षण की स्थिति सहित सम्पूर्ण विवरण उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।

 ताकि उनकी सुरक्षित वापसी की कार्य योजना को आगे बढ़ाया जा सके।

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com