अशोक यादव, लखनऊ। होम क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन कर घर से बाहर घूम रहे लोगों पर दिल्ली पुलिस लगातार सख्त रुख अपना रही है। इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने होम क्वारंटाइन के आदेशों का उल्लंघन करने पर 198 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
ये एफआईआर न केवल पड़ोसियों या परिवार के सदस्यों द्वारा शिकायतों के आधार पर दर्ज की गईं, बल्कि फोन ट्रैकिंग के आधार पर भी दर्ज की गई हैं।
दिल्ली पुलिस की मानें तो अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में होम-क्वारंटाइन के मानदंडों/शर्तों का उल्लंघन करने वालों पर मामला दर्ज किया गया है। इनमें 176 मामले वह है, जिनमें पुलिस ने खुद दौरा किया और पाया कि वास्तव में लोगों ने होम क्वारंटाइन के नियम तोड़े हैं।
बता दें कि दिल्ली समेत पूरे भारत में 25 मार्च की रात 12 बजे से लॉकडाउन लागू है। इस दौरान लोगों से घरों में ही रहने के लिए कहा गया है।
5 अप्रैल तक मिले डाटा के अनुसार द्वाका सबसे ज्यादा 35, बाहरी दिल्ली में 34, साउथ वेस्ट में 31, साउथ ईस्ट में 27, सेंट्रल दिल्ली मे 13, दक्षिण दिल्ली में 12, उत्तर पश्चिम में 12 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है।
पिछले हफ्त ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था- हमने तय किया है कि पुलिस की सहायता लेकर हम उन लोगों के फोन को ट्रैक करेंगे। जिन्हें घर पर रहने का आदेश दिया गया था।