लखनऊ। कोरोना वायरस को लेकर यूपी स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि सब कुछ अंडर कंट्रोल है। 820 बेड आईसोलेशन के लिए तैयार किए गए। 7 मेडिकल कॉलेज भी तैयार कर दिए गए हैं। आगरा मामले पर भी टीम पूरी जांच कर रही हैं। अब तक दस लाख ट्रैवेलर्स की जांच हो चुकी है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि अभी तक 175 लोगों के लिए सैंपल गए जिसमें 157 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। बचे हुए 18 केस में से 6 आगरा के, एक गाजियाबाद के लोगों का सैंपल एनआईवी पुणे भेजा गया।