लखनऊ, 22 मार्च। कोरोना वायरस को लेकर भारत समेत पूरी दुनिया में हाहाकार मचा है। चीन से फैले इस लाइलाज महामारी कोविड-19 के मरीजों की संख्या भारत में लगाता बढ़ रही है। इसके वायरस के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से आज भारत में जनता कर्फ्यू जारी है और यह आज रात नौ बजे तक जारी रहेगा।
कोरोना से बचाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘जनता कर्फ्यू’ की अपील करने के बाद देश में आज यानी रविवार को एक अभूतपूर्व बंद है।
जनता कर्फ्यू के तहत देश में सुबह 7 बजे से लेकर रात नौ बजे तक लोग घरों में ही रहेंगे और इसका पालन करेंगे ताकि खतरनाक कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सके।
दिल्ली में कजरीवाल सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सोमवार सुबह 6 बजे से लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। यह लॉकडाउन 31 मार्च तक रहेगा।
दिल्ली में कोई घरेलू उडान नहीं आएगी। लॉकडाउन में बैँक खुले रहेंगे। कानून व्यवस्था बनाए रखने वाले आफिस खुले रहंगे। 25 फीसदी डीटीसी बसें ही चलेंगी।
दवा, सब्जी और राशन की दुकानें खुली रहेंगी। गोदाम, वीकली बाजार सब बंद रहेंगे बिजली के दफ्तर, जलकल विभाग खुलें रहेंगे। सारे प्राइवेट कंपनी बंद रहेंगी, किसी की सेलरी नहीं कटेगी प्राइवेट जॉब में अस्थाई और स्थाई दोनों कर्मचरियों को पूरा वेतन मिलेगा।
दिल्ली में लॉकडाउन के बाद भी अस्पताल, दवा दुकानें, राशन दुकानें खुली रहेंगी। इसके अलावा दिल्ली में दफ्तर, गोदाम सब बंद रहेंगे। केजरीवाल सरकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा है कि दिल्ली में कोई घरेलू उड़ान नहीं आएगी। कल से सारे ऑफिस बंद किए जाते हैं।