ब्रेकिंग:

कोरोना वायरस के संबंध में आवश्यक जानकारी व बचाव के उपाय

कासगंज। नवीन कोरोना वायरस सर्वप्रथम चीन राष्ट्र के वुहान शहर में निमोनिया के रोगियों में अचानक वृद्धि के रूप में सूचित हुआ है। इस रोग में फ्लू जैसे लक्षण मिलते हैं। इस रोग से बचाव तथा इसके प्रसार को रोकने हेतु ऐसे व्यक्ति जिन्होने इस माह चीन देश की यात्रा की हो और जिनमें अचानक बुखार, खाॅसी या संास लेने में परेशानी जैसी दिक्कत हो, वे तत्काल अपने निकटवर्ती राजकीय चिकित्सालय में सूचना देकर नि:शुल्क जाॅच एवं उपचार करवायें। इसके अतिरिक्त ऐसे व्यक्ति जिन्होने चीन देश की यात्रा की है परन्तु भारत आगमन के समय पर कोई लक्षण नहीं दिख्ते हंै वे चीन से आने के उपरांत 28 दिन तक घर के बाहर अपना आवागमन यथासंभव सीमित रखें। यदि 28 दिनों के भीतर खाॅसी, बुखार जैसे कोई लक्षण विकसित होते हैं तो तत्काल अपने निकटवर्ती राजकीय चिकित्सालय में सूचना देकर नि:शुल्क जाॅच एवं उपचार करवायें। उक्त जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 प्रतिमा श्रीवास्तव ने कोरोना वायरस से रोकथात व बचाव के उपाय बताते हुए कहा है कि खाॅसते व छींकते समय रूमाल या कोई कपड़ा मुॅह पर रखना चाहिये। यदि रूमाल, कपड़ा न हो तो कम से कम हाथों से मुॅह व नाक को ढकना चाहिये ताकि खाॅसी छीक के माध्यम से वायरस वातावरण में ना फैले। वार्तालाप के समय एक हाथ या उससे अधिक की दूरी बनाये रखें ताकि थूक आदि के संक्रमित कण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में न पहुॅचे। हाथों की सफाई का विशेष ध्यान रखें, कम से कम लोगों से हाथ मिलायें, हाथ मिलाने व किसी संक्रमित वस्तु को छूने के बाद अवश्य हाथ धोयें, भोजन ग्रहण करने से पहले हाथों को यथासंभव साबुन या विसंक्रामक घोल से अवश्य धोयें तथा किसी भी लक्षण के प्रकट होने की स्थिति में भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जैसे माॅल, बाजार, मेला आदि जाने से परहेज करें।

Loading...

Check Also

डाबर रेड पेस्ट, आईडीए से सील ऑफ एक्सेप्टेन्स प्राप्त कर भारत का पहला स्वदेशी आयुर्वेदिक ब्राण्ड बना

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, कानपुर : एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए डाबर रेड पेस्ट …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com