लखनऊ। कोरोना वायरस के खौफ के चलते शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों की संख्या अचानक कम हो गई है। वायरस के प्रकोप को देखते हुए प्रदर्शनकारी महिलाएं अपने बच्चों के साथ धरना स्थल नहीं पहुंच रही हैं।
शुक्रवार को प्रदर्शन स्थल पर करीब 50 ही प्रदर्शनकारी महिलाएं दिखीं। घटती भीड़ को देखते हुए माइक से लोगों को घरों से निकलने की अपील की जा रही है। कम भीड़ को देखते हुए आसार जताएं जा रहे हैं कि जल्द ही कब्जा किया हुआ रास्ता होली से पहले खाली हो सकता है।
शुक्रवार को भीड़ कम होने पर किसी ने सोशल मीडिया पर रास्ता खाली करने की अफवाह उड़ा दी। इसकी जानकारी होते ही माइक से लोगों को प्रदर्शन स्थल पर जुटने की अपील की जाने लगी।
वहीं प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि प्रदर्शन में शामिल होने के लिए दुनिया भर से लोग आ रहे हैं। ऐसे में कोरोना वायरस के फैलने के खतरे को देखते हुए अब भीड़ में जाने में उन्हे डर लग रहा है।