लखनऊ। कोरोना वायरस से पूरी दुनिया दहशत में हैं। भारत में भी कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है, जिसे देखते हुए पद्म अवार्ड समारोह (पद्म पुरस्कार समारोह) को भी टाल दिया गया है।
कोरोना वायरस के कारण पद्म अवार्ड समारोह को टाल दिया गया है। दरअसल, यह समारोह 3 अप्रैल को राष्ट्रपति भवन में होने वाला था।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, 3 अप्रैल को राष्ट्रपति भवन में होने वाला पद्म अवार्ड समारोह टाल दिया गया है। जल्द ही नई तारीख और समय का ऐलान होगा।
भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। कोरोना के प्रकोप को देखते हुए कई खेल इवेंट और कार्यक्रमों को रद्द अथवा स्थगित किया जा रहा है। कई राज्यों में स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है।