ब्रेकिंग:

लॉकडाउन में क्राइस्ट चर्च कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश कुमार चत्री अलग-अलग संगठनों के माध्यम से लगातार कर रहे सेवा कार्य

लखनऊ। देशभर में कोरोना की वजह से लॉकडाउन कर दिया गया है।

इस मुश्किल वक़्त में हजरतगंज स्थित शहर के प्रतिष्ठित क्राइस्ट चर्च कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश कुमार चत्री कोरोना महामारी के इस दौर में शिक्षाविद की भूमिका के इतर गरीबों के मसीहा के रूप में सामने आए हैं।

वह अलग-अलग संगठनों के माध्यम से लगातार सेवा कार्य में जुटे हुए हैं।

सबसे पहले उन्होंने लागू लॉक डाउन में फंसे गरीब और बेघर परिवारों को भोजन मुहैया कराने के लिए अपने खुद के वेतन से 50 हजार रुपये की मदद दी है। यह धनराशि उन्होंने उम्मीद संस्था को दी।

इसके बाद कॉलेज स्टाफ ने आपसी सहयोग से एकत्रित दो लाख रुपये की धनराशि कोरोना संकट से पीड़ितों के सहायतार्थ इंडियन रेडक्रास सोसाइटी को दान दी है।

मदद का उनका यह सिलसिला यहीं नहीं रुका।

उनके प्रयासों से उत्तरप्रदेश मसीही एसोसिएशन ने भी पीएम केयर्सफंड में एक लाख रुपये की सहायता राशि दी है।

यह धनराशि RTGS के माध्यम से पीएम केयर्स खाते में भेजी गई। वह यूपीएमए के सचिव हैं।

उनके साथ अध्यक्ष बिशप आगस्टस एंथोनी व कोषाध्यक्ष मोरिस कुमार ने भी इस सहयोग में उनका पूरा साथ दिया।

गिट्टी-बालू के खनन और परिवहन को सरकार ने दी मंजूरी, कोरोना हाटस्पॉट इलाकों में आदेश लागू नहीं

आरके चत्री ने लालबाग स्थित एपीफैनी चर्च के सहयोग से भी कारोना संकट में पीड़ितों की मदद में योगनदान दिया।

चर्च की तरफ से शहर की मलिन बस्तियों में संक्रमण शोधित खाद्यान्न सामग्री व रसद का वितरण किया गया।

चर्च के पादरी ईएफ बख्श ने भी इसमें पूरा योगदान दिया।

उनके प्रयासों से तीन चक्रों में उन मलिन बस्तियों में जाकर खाद्यान्न व साबुन का वितरण किया गया.

जहां किसी अन्य स्रोत से सहायता नहीं पहुंची थी।

तालकटोरा, राजाजीपुरम, चौक, चौपटिया व नक्खास क्षेत्र के लगभग 500 जरूरतमंद परिवारों में आवश्यक वस्तुओं का किया।

अब तक तीन कुंतल नमक, सात कुंतल आटा, चार कुंतल दाल, छह कुंतल चावल, 300 पैकेट सब्जी मसाला, दो कुंतल घी, छह कुंतल आलू व 300 पैकेट रस्क आदि का वितरण किया।

 

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com