ब्रेकिंग:

कोरोना महामारी: मृतक कोरोना संक्रमित के करीबियों को क्वारंटाइन करने गई टीम पर हमला

अशोक यादव, लखनऊ। देश सहित उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हो रहे हमले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से आ रहा है जहां पर क्वारंटाइन के लिए कोरोना संदिग्ध लोगों को लेने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस वालों पर पथराव कर दिया।

स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस और एसएचओ की गाड़ी पर तोड़फोड़ भी की। इस हमले में डॉक्टर समेत पांच लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

स्वास्थ विभाग की टीम पुलिस फोर्स के साथ मंगलवार को कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले सरताज अली से जुड़े लोगों को क्वारंटाइन करने के लिए हाजी नेब वाली मस्जिद के पास गई थी, जहां टीम पर मोहल्ले के लोगों ने हमला कर दिया।

बवाल की सूचना पाकर चार थानों की फोर्स भी मौके पर बुला ली गई। उन्होंने बल प्रयोग करके हालात पर काबू पाया। इस दौरान एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस फरार हमलावरों की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है।

वहीं, सूचना पर डीएम राकेश कुमार सिंह, एसएसपी अमित पाठक, एसपी सिटी अमित कुमार आनंद भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने शहर इमाम सैयद मासूम अली आजाद के साथ मिलकर क्षेत्रीय लोगों से घरों के अंदर जाने की अपील की। तनाव के मद्देनजर नवाबपुरा स्थित हाजी नेक वाली मस्जिद के पास भारी फोर्स तैनात कर दी गई है। 

Loading...

Check Also

राजपाल सिंह यादव पैतृक गांव सैफई में पंचतत्व में विलीन

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा जी श्री …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com