अशाेेेक यादव, लखनऊ। सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया के दिल्ली स्थित मुख्यालय में एक कर्मचारी के कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद मुख्यालय की इमारत को सील कर दिया गया है।
एयर इंडिया के यहाँ गुरुद्वारा रकाबगंज रोड स्थित मुख्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी में कोरोना के लक्षण दिखने के बाद उसकी जाँच करायी गयी थी।
सोमवार शाम उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इमारत को सील कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने सभी सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की कम संख्या के साथ काम करने का आदेश दिया है।