
अशोक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है।
आज 153 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं।
इनमें अकेले आगरा के ही 65 हैं जबकि रायबरेली में मरीजों की संख्या अचानक दो से बढ़कर 33 तक पहुंच गई।
इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1337 तक पहुंच गई है।
इनमें से 814 तब्लीगी जमात और उसके संपर्क में आए लोग हैं।
प्रदेश में कोरोना से प्रभावित 53 जिले हैं।
वहीं, मंगलवार को कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मुरादाबाद और एक की अलीगढ़ में मौत हो गई।
प्रदेश में अभी तक कोरोना से कुल 21 मौतें हो चुकी हैं।
24 घंटों में आगरा में 65, लखनऊ व नोएडा में दो-दो, कानपुर व मुरादाबाद में 15-15, वाराणसी में एक, मेरठ में छह, बुलंदशहर में तीन, बस्ती व फिरोजाबाद और बांदा में एक-एक, रायबरेली में 33, औरैया व बिजनौर और अलीगढ़ में दो- दो, रामपुर व अमरोहा में एक-एक के साथ 153 मरीज कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं।