अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आज सोमवार से नर्सरी से लेकर 12वीं तक स्कूल आज खुले गए हैं, लेकिन ज्यादातर स्कूलों में छोटी क्लास के बच्चे स्कूल नहीं पहुंचे हैं। इन बच्चों के पैरेंट्स अभी कुछ दिन और बच्चों को स्कूल भेजने के मूड में नहीं हैं।
शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी और प्रावइेट स्कूलों के लिए स्कूल खोलने को लेकर गाइड लाइन जारी की है। गाडन लाइन के अनुसार कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराना स्कूलों की जिम्मेदारी है। ऐसा न करने पर स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी।
स्कूल प्रबंधन के अनुसार छोटे बच्चों पर पढ़ाई का एकाएक भार नहीं डालकर पहले उन्हें ऑफलाइन कक्षाओं से सामंजस्य बिठाने केलिए तैयार किया जाएगा। बच्चों की मनोस्थिति जानने के बाद धीरे-धीरे पहले पुराने कोर्स के रिवीजन और फिर नए कोर्स को पूरा कराने पर फोकस होगा।
स्कूलों ने कोविड संबंधी दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करने की पहले से तैयारी की गई है। हर छात्र के लिए मास्क अनिवार्य होने के साथ कक्षाओं और बस में सामाजिक दूरी का ध्यान रखा जाएगा।