मनोज श्रीवास्तव/ लखनऊ। यूपी में बुधवार को कोरोना पॉजीटिव 249 नये रोगी मिले। अबतक 5175 रोगी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या 1982 है। यूपी में 3066 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं। जिलेवार कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या निम्न है। आगरा 836, मेरठ 337, कानपुर 318, लखनऊ 308, नोएडा 302, सहारनपुर 218, फिरोजाबाद 204, गाजियाबाद 199, मुरादाबाद 170, वाराणसी 124, बस्ती 104, अलीगढ़ 99, बुलंदशहर 96, रामपुर में 94, हापुड़ 87, बाराबंकी 79, बहराइच 63, बिजनौर 58, प्रयागराज 58, रायबरेली 58, मथुरा 57, संभल 57, सम्भल 57, प्रतापगढ़ 56, सिद्धार्थनगर 51, गाजीपुर 49, संत कबीर नगर 46, जालौन 41, लखीमपुर खीरी 40, शामली 37, गोंडा 36, अमरोहा 35, मुजफ्फरनगर 34, सीतापुर 34, कौशांबी 33, बलरामपुर 32, पीलीभीत 32, जौनपुर 31, झांसी 30, सुल्तानपुर 28, बागपत 27 गोरखपुर 27 अमेठी 26 बरेली 26 कन्नौज 26 देवरिया टू फतेहपुर 24 मैनपुरी 24 मिर्जापुर 24 महाराजगंज 23 अंबेडकरनगर 22 श्रावस्ती 22 बांदा 21 औरैया 20 फर्रुखाबाद 20 हरदोई 20 हाथरस 20 इटावा 19 बदायूं 17 चित्रकूट 16 आजमगढ़ 15 चंदौली 15 बलिया 13 एटा 13 कासगंज 13 शाहजहांपुर 11 उन्नाव 11 भदोही 9 अयोध्या 28 कानपुर देहात 7, कुशीनगर 7 मऊ चार महोबा तीन सोनभद्र तीन हमीरपुर दो ललितपुर एक अब तक कोरोना पॉजिटिव मिल चुका है। यूपी में सभी 75 जिलों में कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले हैं। प्रदेह में अब तक 64529 मरीजों में कोरोना जैसे लक्षण मिले हैं।13178 लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन में रखा गया है।प्ररदे में अब तक कोरोना से 127 लोगों की मौत हुई है।
बुधवार को 249 नये पॉजीटिव मिले, यूपी आंकड़ा पहुंचा 5175, अब तक 127 मौत हुई!
Loading...