ब्रेकिंग:

कोरोना पॉजिटिव से ज्यादा हुए कोरोना निगेटिव के मरीज

अशाेेेक यादव, लखनऊ। देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 के लगातार विकराल होने के बीच बुधवार को राहत भरी खबर यह है कि कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की तुलना में इस संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा बढ़ गया है।  

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के कुल मामले 276583 हो गये हैं। आंकड़ों के अनुसार फिलहाल एक लाख 33 हजार 632 कोरोना संक्रमण के मामले सक्रिय हैं जबकि एक लाख 35 हजार 206 लोग इस जानलेवा वायरस से जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं।

राज्यों की बात करें तो तमिलनाडु, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, बिहार, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश आदि में सक्रिय मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या में उल्लेखनीय अंतर है। तमिलनाडु में जहां सक्रिय मामले 16282 हैं, वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या 18325 है। 

गुजरात में सक्रिय मामले 5336 जबकि स्वस्थ होने वाले 14365, राजस्थान में सक्रिय मामले 2662 जबकि संक्रमणमुक्त होने वालों का आंकड़ा 8328,  उत्तर प्रदेश में सक्रिय 4365 जबकि स्वस्थ हुए 6669, बिहार में सक्रिय मामले 2563 जबकि स्वस्थ हुए 2864, आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 2191 जबकि स्वस्थ हुए 2802 तथा हिमाचल प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 191 है जबकि 249 लोग स्वस्थ हुए हैं। 

यह संभवत: पहली बार है जब देश में सक्रिय मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या आगे निकली है। भारत फिलहाल विश्व में सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में पांचवें स्थान पर है और वायरस से 7745 लोगों की मौत हो चुकी है।

Loading...

Check Also

रतन टाटा : एक बेमिसाल व्यक्तित्व, वास्तविक भारत रत्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com