लखनऊ। कोरोना वायरस को रोकने के लिए पीएम मोदी ने जब SAARC देशों के सामने विडियो कॉन्फ्रेंस करके चर्चा करने का प्रस्ताव रखा तो अधिकतर देशों ने खुले दिल से इसका स्वागत किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने ही यह प्रस्ताव सभी SAARC देशों के सामने रखा था। इसके बाद सभी देशों की सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली है। प्रधानमंत्री ने कहा था, ‘हम दुनिया के सामने एक उदाहरण पेश कर सकते हैं और ग्रह को स्वस्थ रखने में योगदान कर सकते हैं।’
पीएम मोदी के ट्वीट के बाद सबसे पहले श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटपाया राजपक्षे ने ट्वीट किया और कहा इस कदम के लिए बहुत शुक्रिया। इसके बाद नेपाल, भूटान, मालदीव और बांग्लादेश ने भी इसे साकारात्मक पहल बताते हुए स्वागत किया। देर रात पाकिस्तान ने भी आपनी प्रतिक्रिया दी और इस प्रस्ताव पर सहमति जताई।