ब्रेकिंग:

कोरोना पर आज SAARC देशों की विडियो मीटिंग,  पाकिस्तान ने भी जताई सहमति

लखनऊ। कोरोना वायरस को रोकने के लिए पीएम मोदी ने जब SAARC देशों के सामने विडियो कॉन्फ्रेंस करके चर्चा करने का प्रस्ताव रखा तो अधिकतर देशों ने खुले दिल से इसका स्वागत किया। 

पाकिस्तान ने भी इस पर सहमति जताई। पाकिस्तान की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा कि उनकी तरफ से भी प्रतिनिधि इसमें हिस्सा लेंगे और महामारी को रोकने के लिए किए जाने वाले प्रयासों में सहभागी होंगे। प्रश्न यह है कि इस चर्चा से भारत और पाकिस्तान कितना करीब आएंगे।
आज यह विडियो कॉन्फ्रेंस होने वाली है। जानकारी के मुताबिक शाम को 5 बजे यह बैठक शुरू होगी। पाकिस्तान की अधिकारी आइशी फारुकी ने ट्वीट करके कहा था कि वायरस से लड़ने के लिए जो कुछ जरूरी होगा पाकिस्तान मिलकर करेगा।
इस बैठक में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भारत, भूटान, नेपाल, मालदीव, पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल होंगे। ज्यादातर देशों के राष्ट्रप्रमुख इसमें हिस्सा ले सकते हैं लेकिन पाकिस्तान की तरफ से इमरान खान के स्पेशल असिस्टेंट जफर मिर्जा शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने ही यह प्रस्ताव सभी SAARC देशों के सामने रखा था। इसके बाद सभी देशों की सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली है। प्रधानमंत्री ने कहा था, ‘हम दुनिया के सामने एक उदाहरण पेश कर सकते हैं और ग्रह को स्वस्थ रखने में योगदान कर सकते हैं।’

पीएम मोदी के ट्वीट के बाद सबसे पहले श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटपाया राजपक्षे ने ट्वीट किया और कहा इस कदम के लिए बहुत शुक्रिया। इसके बाद नेपाल, भूटान, मालदीव और बांग्लादेश ने भी इसे साकारात्मक पहल बताते हुए स्वागत किया। देर रात पाकिस्तान ने भी आपनी प्रतिक्रिया दी और इस प्रस्ताव पर सहमति जताई।

Loading...

Check Also

रतन टाटा : एक बेमिसाल व्यक्तित्व, वास्तविक भारत रत्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com