मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के यूपी का मुखिया बनने से पहले पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिन दो मंडलों (गोरखपुर और बस्ती) में योगी की तूती बोलती थी, वह कोरोना की चपेट से उबर नहीं पा रहे हैं। गुरुवार को गोरखपुर-बस्ती मंडल में 18 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सात मरीज स्वस्थ हुए हैं। दोनों मंडलों में पॉजिटिव की कुल संख्या 498 हो गई है। इनमें से एक्टिव केस की कुल संख्या 331 है। बीआरडी मेडिकल कालेज से जारी जांच रिपोर्ट के मुताबिक गोरखपुर में 86 निगेटिव, दो पॉजिटिव, देवरिया में 142 निगेटिव, चार पॉजिटिव, कुशीनगर में नौ निगेटिव, महराजगंज में 68 निगेटिव, दो पॉजिटिव, बस्ती में 14 निगेटिव, पांच पॉजिटिव, सिद्धार्थनगर में पांच पॉजिटिव पाए गए। कुल एक्टिव केस की संख्या गोरखपुर में 46, देवरिया में 53, कुशीनगर में तीन, महराजगंज में 29, बस्ती में 105, संत कबीरनगर में 72, सिद्धार्थनगर में 62 है। गोरखपुर में गुरुवार को नौ कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 69 हो गई। इसमें पांच की मौत हो चुकी है और 11 ठीक होकर घर जा चुके हैं। निगेटिव की रिपोर्ट अभी नहीं आई है। सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि गुरुवार को आई संक्रमितों की रिपोर्ट के अनुसार दो महिला व शेष पुरुष हैं। सभी की उम्र 45 वर्ष से नीचे है।जबकि बस्ती में कोरोना के सात नए मरीज मिलेनेे से कुल रोगियों की संख्या 155 हो गयी। गुरुवार सुबह बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से आई 10 की रिपोर्ट में बस्ती में सात नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। तीन लोग निगेटिव हैं। पॉजिटिव पाए गए सभी सातों प्रवासी मजदूर हैं। हिस्ट्री खंगाली जा रही है। इसी के साथ बस्ती जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 155 हो गई है। इसमें तीन की मौत हो चुकी है, जबकि 41 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 111 है। जिनका उपचार लेवल-वन अस्पताल मुंडेरवा, संबंद्ध अस्पताल जवाहर नवोदय विद्यालय रुधौली और ओपेक चिकित्सालय कैली में चल रहा है। एसीएमओ डा. फखरेयार हुसैन ने बताया कि ये सभी प्रवासी मजदूर हैं। 21 मई को उनका सैंपल कोरोना जांच के लिए बीआरडी मेडिकल कालेज भेजा गया था। प्राप्त हुई 10 रिपोर्ट में तीन निगेटिव जबकि सात पाॅजिटिव है। संतकबीरनगर में छह और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुए जांच में 12 की रिपोर्ट नेगेटिव और छह की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 78 हो गई। उधर, देवरिया में गुरुवार को मेडिकल कॉलेज से आई जांच रिपोर्ट में 15 निगेटिव व 3 की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव है।जिले में कोरोना पॉज़िटिव की संख्या 70 हो गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक पांडे ने बताया कि बुधवार को दोपहर में आई रिपोर्ट में 15 निगेटिव व 3 पॉजिटिव पाए गए हैं। गांव के बारे में जानकारी की जा रही है। बस्ती जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भानपुर में बुधवार को सुबह भानपुर निवासी कोरोना संदिग्ध युवक की मौत होने के बाद अस्पताल को सील करा दिया गया है। मृत युवक का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।तबीयत बिगडऩे पर परिवारीजन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे थे। चिकित्सक ने गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया लेकिन वहां से रवाना होने से पहले उसने दम तोड़ दिया। युवक 15 दिन पहले कुछ लोगों के साथ परदेस से गांव आया था। सीएचसी अधीक्षक डा. विवेक विश्वास ने बताया कि एक युवक जिसकी सांस अधिक फूल रही थी। स्थिति गंभीर होने पर जिला अस्पताल भेजा जा रहा था, इसी बीच मौत हो गई।
कोरोना ने कसा योगी के गढ़ पर शिकंजा! गोरखपुर-बस्ती मंडल का आंकड़ा 500 के करीब पहुंचा
Loading...