ब्रेकिंग:

आईसीएमआर के डायरेक्टर के राज्य सरकारों से बात करने के बाद अब 111 सरकारी लैब में होगा कोरोना वायरस का टेस्ट

लखनऊ, 21 मार्च। कोरोना को लेकर फैल रही फेक न्यूज पर शनिवार को सरकार की तरफ से कहा है कि वह ऐसे न्यूज से बचें और घबराएं नहीं। केन्द्रीय स्वास्थ्य विभाग के ज्वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने कहा है कि हम काफी दिनों से अपनी लैब को बढ़ाने के बारे में काम कर रहे थे।

शनिवार को आईसीएमआर के डायरेक्टर ने राज्य सरकारों से बात की है जिसके बाद से कोरोना का टेस्ट करने के लिए देशभर में 111 लैब अब काम करने लगी हैं।

उन्होंने कहा कि प्राइवेट सेक्टर की लैब को भी इससे जोड़ने की कोशिश की जा रही थी और उसमें बात लगभग फाइनल हो चुकी है। आज शाम तक इसकी डिटेल जारी हो सकती है।

हेल्थ सेक्रेटरी ने बताया कि साबुन से हाथ धोने और सेनेटाइजर से साफ करने में कोई अंतर नहीं है। इसलिए हैंड सेनेटाइजर की जरूरत नहीं है अगर आप साबुन से अच्छे से हाथ धोते हैं। उन्होंने कहा कि अस्पतालों को क्रिटिकल केयर के लिए तैयार रहने को कहा है और सारे हेल्थ सेक्टर को मिलकर काम करने की जरूरत है। 

उन्होंने कहा कि महामारी से देश को बचाने के लिए चर्चा हुई। इसमें सर्जरी को स्थगित करने के लिए कहा गया और लोगों से कहा गया है कि जब तक जरूरी न हो अस्पताल न जाए।

उन्होंने कहा कि देश हर तरीके से इस परिस्थिति से निपटने को तैयार है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों की बैठक में दवाओं का कालाबाजारी न हो इसको लेकर भी सख्त कदम उठाने की बात कही गई है। 

 

Loading...

Check Also

यूपी एनसीसी वर्ष 1857 में शहीद सैनिकों एवं नागरिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए चलाएगा साइकिल अभियान

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : भारतीय गणतंत्र के 75वें वर्ष में, यूपी एनसीसी निदेशालय …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com