ब्रेकिंग:

कोरोना के देश में 1,06,737 सक्रिय मामले, रिकवरी दर 47.99 प्रतिशत

अशाेेेक यादव, लखनऊ। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 3,804 मरीज ठीक हो गए हैं और अब तक 1,04,107 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। इस समय कोरोना के 1,06,737 सक्रिय मामले हैं और मरीजों के ठीक होने की दर 47.99 प्रतिशत है।

आईसीएमआर कोरोना मरीजों की जांच में लगातार अपनी क्षमता में इजाफा कर रहा है और अब देश में कोरोना मरीजों की जांच के लिए 498 सरकारी तथा निजी क्षेत्र की 212 प्रयोगशालाएं हैं।

देश में अब तक कोरोना के कुल 42,42,718 नमूनों की जांच की जा चुकी है और पिछले 24 घंटों में 1,39,485 नमूनों की जांच हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में 03 जून के आंकड़ों के अनुसार 952 कोविड समर्पित अस्पताल हैं, जिनमें 1,66,332 आइसोलेशन बिस्तर, 21,393 आईसीयू बिस्तर, 72,762 ऑक्सीजन की सुविधा वाले बिस्तर हैं।

इसके अलावा 2391 डेडिकेटिड कोविड हेल्थ सेंटर हैं जिनमें 1,34,945 आइसोलेशन बिस्तर, 11,027 आईसीयू बिस्तर और 46,875 ऑक्सीजन सुविधा युक्त बिस्तर हैं।

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com