अशाेेेक यादव, लखनऊ। दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों में कोई कमी नहीं आ रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जानकारी दी है कि कोरोना के दुनिया में 1,33,326 नए मामले मिले हैं। इस तरह से कुल संक्रमितों की संख्या 90 लाख के पास पहुंचने वाली है।
डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के चलते 3847 लोगों की मौत हुई है। इससे दुनिया में संक्रमण के चलते मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 469,587 पहुंच गया है। संक्रमितों का वैश्विक आंकड़ा 8,993,659 हो गया है।
अमेरिका में अभी भी सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मरीज मिले हैं। यहां अभी तक 23 लाख से ज्यादा संक्रमित मिल चुके हैं, जबकि 1,19,761 लोगों की जान गई है।
वहीं, भारत में भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा साढ़े चार लाख के करीब है। देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में रोजाना तकरीबन 15 हजार की बढ़ोतरी हो रही है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 14933 नए मामले सामने आए हैं, जबकि अब तक 14 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोविड-19 से अभी तक 4,40,215 लोग बीमार हो चुके हैं। इसमें से 1,78,014 सक्रिय मरीज हैं, जबकि 2,48,190 लोग ठीक हो चुके हैं। मृतकों का आंकड़ा 14011 हो गया है।