अशाेेेक यादव, लखनऊ। कोरोना के कहर के चलते कमजोर विदेशी संकेतों और देश की आर्थिक विकास दर कमजोर रहने के अंदेशों से सोमवार को फिर घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली के भारी दबाव में सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा लुढ़का और निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई।
सुबह 9.45 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 404.71 अंकों यानी 1.15 फीसदी की गिरावट के साथ 34,766.56 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी पिछले सत्र से 118.85 अंकों यानी 1.14 फीसदी टूटकर 10,264.15 पर बना हुआ था।
इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 35000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे फिसलकर 34,926.95 पर खुला और 34,745.95 तक लुढ़का। बीते सत्र में सेंसेक्स 35,171.27 पर बंद हुआ था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र के मुकाबले कमजोरी के साथ 10311.95 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान बिकवाली के दबाव में 10,261.90 तक लुढ़का।
रेटिंग एजेंसी ने चालू वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक विकास दर में पांच फीसदी की गिरावट का अनुमान लगाया है। आर्थिक विकास दर कमजोर रहने के अनुमान का असर सोमवार को भारतीय शेयर बाजार पर दिखा। वहीं, एशिया के अन्य बाजारों से भी कमजोर संकेत मिलने से घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव बना हुआ था।