ब्रेकिंग:

कोरोना की रफ्तार को देखते हुए योगी सरकार अलर्ट, बिना मास्क के नहीं होगी स्कूलों में एंट्री

अशाेक यादव, लखनऊ। प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। कोरोना की चौथी लहर को देखने हुए योगी सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। सीएम योगी ने अधिकारियों को प्रदेश में सख्ती बरतने के आदेश दिए हैं।

सीएम ने कहा कि राज्य में हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है। उन्होंने प्रदेश में टेस्टिंग और वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के लिए भी कहा है। राजधानी समेत एनसीआर के जिलों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य करने के निर्देश दिए हैं।

जारी गाइडलाइंस में बताया गया है कि एनसीआर के स्कूलों में अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।

यूपी के गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के स्कूलों में विशेष सावधानी बरतते हुए सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अन्य सभी स्टाफ के लिए मास्क लगाना जरूरी है।

गाइडलाइंस में स्पष्ट किया गया है कि अगर स्कूल में किसी भी अध्यापक, छात्र या कर्मचारी को बुखार, खांसी, जुखाम से संबंधित लक्षण दिखाई दें तो तुरंत डॉक्टर के परामर्श के साथ घर पर सुरक्षित पहुंचाने की व्यवस्था की जाए।

आपको बता दें कि प्रदेश में शनिवार को 226 नए मामलों के साथ राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 11 सौ के पार पहुंच चुकी है।

वैक्सीनेशन के मामले में नंबर वन यूपी

सीएम योगी ने जानकारी दी कि वैक्सीनेशन के मामले में यूपी देश का नंबर वन राज्य बन गया है।

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com