लखनऊ, 17 मार्च। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार अलर्ट हो गई है। राज्य के सभी स्कूल व काॅलेज 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। वहीं पंचायत और नगर निकाय के होने वाले चुनावों को भी अगले तीन माह के लिए टाल दिया गया है।
वहीं राज्य में 38 मामले सामने आ चुके है और दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। दुबई से भारत लौटे एक व्यक्ति को संक्रमित पाया गया था जिसके बाद मुंबई के कस्तूरबा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसकी मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई है।
सीएम उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने सभी सरकारी कार्यालयों को 7 दिन के लिए बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। यह फैसला ठाकरे की अध्यक्षता में हुए कैबिनेट बैठक में लिए गया।
लेकिन सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को लेकर फिलहाल निर्णय नही हो पाया है। वहीं राज्य के फेडरेशन ऑफ पुणे ट्रेड एसोसिएशन ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए अगले तीन दिनों (19 मार्च तक) के लिए शहर में दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है।
दुनिया में 6000 से ज्यादा लोगों की मौत होने के बाद भी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं भारत में अबतक तीन लोगों की मौत हो गई है और 132 मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र राज्य कोरोना से सबसे प्रभावित है।
मुंबई पुलिस राज्य में धारा 144 लागू कर चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि कॉरपोरेट सेक्टर ने कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा है। साथ ही कोरोना के प्रति जागरुकता के लिए अपने कर्तव्य का भी निर्वाह कर रहे हैं।