लखनऊ। कोरोना वायरस का असर अब अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम और समारोहों पर भी होने लगा है। बांग्लादेश ने शेख मुजीब-उर-रहमान जयंती शताब्दी समारोह रद्द कर दिया। 17 मार्च को होने वाले इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होने वाले थे, लेकिन अब उनका दौरा टल गया।
इससे पहले यूरोपीयन यूनियन सम्मेलन भी कोरोना के कारण ही रद्द हुआ था, जिसमें पीएम मोदी शिरकत करने वाले थे। भारत में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है। पूरे देश में अब तक 39 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है।
24 घंटे में कोरोना वायरस से 5 लोग संक्रमित हुए हैं। यह सभी मामले में केरल में सामने आए हैं। इसी का असर है कि प्रधाननमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्रुसेल्स के बाद बांग्लादेश का दौरा भी रद्द करना पड़ा।
भारत में कोरोना के मामलों में एक ही दिन में 5 का इजाफा हो गया। सभी 5 लोग केरल के हैं. पांच में से तीन लोग (पति-पत्नी और उनका बेटा) दोहा के रास्ते इटली के वेनिस से लौटे थे, लेकिन त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट पर उन्होंने दोहा से पहले इटली जाने की बात छिपा ली थी।
ये तीन लोग जिन रिश्तेदारों के संपर्क में आए उनमें से दो लोग बीमार पड़ने पर 5 मार्च को अस्पताल पहुंचे। जांच के बाद पता चला कि वो कोविड-19 यानी कोरोना नोवल वायरस से पीड़ित हैं। केरल की स्वास्थ्य मंत्री ने साफ कर दिया कि अब ट्रैवल हिस्ट्री नहीं बताया तो आपराधिक मामला दर्ज होगा।