ब्रेकिंग:

कोरोना का कहर अभी जारी, संक्रमण की चपेट में आकर 10 लोगों की मौत

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण की चपेट में आकर दस लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ अब तक जान गंवाने वालों की संख्या पांच लाख 24 हजार 771 तक पहुंच गई है। इसके अलावा, बीते 24 घंटे में 8,084 नये मामले भी सामने आए और अब कुल मामलों की संख्या चार करोड़ 32 लाख 30 हजार 101 तक पहुंच गई है।

हालांकि, इस बीच 4,592 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी। इनके साथ ही कुल ठीक हो चुके मरीजों का आंकड़ा चार करोड़ 26 लाख 57 हजार 335 तक पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 195 करोड़ 19 लाख 81 हजार 150 टीके दिये जा चुके हैं। इन नये आंकड़ों के साथ सक्रिय मामलों की दर 0.10 प्रतिशत, दैनिक संक्रमण दर 3.24 प्रतिशत, स्वस्थ होने की दर 98.68 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत पर दर्ज हुयी हैं।

देश में बीते 24 घंटे में 2 लाख 49 हजार 418 कोविड परीक्षण किए गये हैं और इसी के साथ अब तक कुल 85 करोड़ 51 लाख 8 हजार 879 कोविड परीक्षण किये जा चुके हैं। महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 1,512 बढ़कर 16,370 हो गयी है। वहीं, 1,432 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 77,46,337 तक पहुंच गया है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,47,870 है। केरल में कोरोना वायरस के 845 सक्रिय मामले बढ़कर 15,363 हो गये हैं। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 1,471 बढ़कर 64,93,258 हो गयी है, जबकि इसी दौरान तीन मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 69,835 दर्ज हुयी है।

कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 264 बढ़कर 3,651 हो गयी है। वहीं, 199 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 39,12,575 तक पहुंच गया है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 40108 है। दिल्ली में सक्रिय मामले 195 बढ़कर 2,442 हो गये हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को 537 और लोगों ने मात दी, जिसके बाद कोरोना से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 18,84,135 तक पहुंच गयी। अभी तक इस महामारी से 26,221 लोगों की मौत हो चुकी है।

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com